नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी एक और नई पोस्ट में आज हम आपको Xender se file ko laptop/computer me kaise bheje के बारे में बताएँगे।
कई बार कोई movie, या कोई file, pdf को अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में भेजना चाहते हैं या फिर अपने लैपटॉप या कंप्यूटर से फाइल को अपने फोन में लेना चाहते हैं तो हमें डाटा ट्रांसफर केबल की जरूरत पड़ती है क्योंकि हम xender या इन जैसे अन्य file transfer एप्लीकेशन से सीधे तौर पर फाइल को नहीं भेज सकते है।
■Xender से pc में file भेजना-
1. इसके लिए आपको सबसे पहले अपने एंड्राइड फोन में में xender को open कर लेना है।
2.open करने पर right साइड में (+) का चिन्ह आएगा उस पे क्लिक करना है ।
3.जैसे ही click करोगे "connect to pc" का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक कर लेना है।
4.xender से pc में फाइल ट्रांसफर करने के दो
ऑप्शन शो करेगा-
2.open करने पर right साइड में (+) का चिन्ह आएगा उस पे क्लिक करना है ।
3.जैसे ही click करोगे "connect to pc" का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक कर लेना है।
4.xender से pc में फाइल ट्रांसफर करने के दो
ऑप्शन शो करेगा-
पहला तरीका-
★Web connect-
अगर आपके pc में एक्टिव internet कनेक्शन है तो आपको आपके pc के browser में http://web.xender.com पर जाना है , इस पेज पर आपको एक QR कोड शो होगा जिसे अपने फ़ोन से scan कर दो आपका pc फ़ोन से connect हो जायेगा।
दूसरा तरीका-
★Hotspot से-
अगर आपके pc में एक्टिव internet कनेक्शन नहीं है तो 2nd ऑप्शन create hotspot पे क्लिक करना है,
जिससे एक हॉटस्पॉट create हो जायेगा और उस hotspot के password और एक ip एड्रेस भी show होगा
आपको अपने pc को उस हॉटस्पॉट से दिए गए password की सहायता से connect कर लेना है,
उसके बाद अपने pc के browser में ip address type करना है और enter दबा देना है, जैसे ही आप enter पे click करोगे आपके फ़ोन में accept or decline का popup आएगा उसको accept कर दे।
अब आपके फ़ोन के सारे फोल्डर आपके pc के browser पेज पर show होने लगेंगे।
अब जिस भी फाइल को pc में लेना है उसपर क्लिक करना है फिर top bar में downarrow की sign पे click करने पर आपकी file pc में transfer होना स्टार्ट हो जायेगी।
खास बात यह है आपका डाटा ट्रांसफर अच्छी स्पीड लगभग 6 से 7 mb per second की स्पीड से होता है।
Top 10 hindi short movie must watch
■Pc से फाइल को फ़ोन में कैसे भेजे-
अगर आप की कोई फाइल जो आपके pc में है और फ़ोन में लेना चाहते है तो आपको ऊपर जो दूसरा तरीका बताया है उसके अनुसार अपने फ़ोन को pc से कनेक्ट कर लेना है ।
फिर आपको browser पेज के टॉप बार में लेफ्ट साइड में अपलोड का option होगा उसपर क्लिक करना है
क्लिक करने पर एक नयी विंडो खुल जाएगी जिसमें अपने pc में से जिस भी file को भेजना चाहते हो उसपर क्लिक करना है और select पे क्लिक करना है अब आपकी फाइल आपके pc से फ़ोन में आना स्टार्ट हो जायेगी।
उम्मीद करता हु की आपको Xender se file ko laptop/computer me kaise bheje के बारे में ये पोस्ट पसंद आयी होगी।
अगर आप हमारी नई पोस्ट के बारे में ई-मेल के माध्यम से जानकारी पाना चाहते हैं तो follow by e-mail मैं अपनी ईमेल आईडी देकर subscribe पर क्लिक कर दे और अपने मेल बॉक्स में में ऐक मेल आएगी जीसके द्वारा अपनी मेल आईडी को वेरीफाई कर दे उसके बाद आपको हमारे नवीनतम पोस्ट के बारे में mail के द्वारा सीधी जानकारी मिल जाएगी। धन्यवाद
0 टिप्पणियाँ