क्रीकप्ले क्या है तथा इससे पैसे कैसे कमाए


क्रीकप्ले क्या है तथा इससे पैसे कैसे कमाए

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको cricplay कैसे काम करता है तथा इससे आप कैसे पैसे कमा सकते हैं इसके बारे में बताऊंगा।
क्रिकप्ले एक fantasy  ऐप है इस एप के द्वारा आप किसी क्रिकेट मैच की टीम लेकर उसके द्वारा लाइव मैच में अर्जित किये गए अंको  के आधार पर रियल कैश जीत सकते हैं।

Fantasy अप्प क्या है

फेंटेसी एप में किसी विशेष खेल के एक-दूसरे के विरुद्ध खेलने वाली है दोनों टीमों के बढ़िया खेलने वाले खिलाड़ियों की टीम को दिए गए सीमित क्रेडिट की सहायता से बनाया जाता है। प्लेयर का क्रेडिट पपिछले मैचों के प्रदर्शन के आधार पर काम ज्यादा होता है , इन प्लेयर्स का रियल लाइव मैच में प्रदर्शन के आधार पर हमें अंक प्राप्त होते हैं जो ज्यादा अंक प्राप्त करता है वह फेंटेसी लीग में ज्यादा पैसे कमाता है।


टॉप 5 underrated fantasy app लिस्ट


Cricplay अप्प में टीम कैसे ले



1. सर्वप्रथम आपको किसी भी मैच जिसमें आपको टीम लेनी है उसे सेलेक्ट करें 
2.आपको आपकी टीम में कुल 11 खिलाड़ी लेने हैं इसके लिए आपको निश्चित क्रेडिट 1000 दिया हुआ है।
3. बल्लेबाजी सेक्शन में आप 3 से 6 तक बल्लेबाज ले सकते हैं उसी प्रकार गेंदबाजी सेक्शन में आप 3 से 6 तक गेंदबाज ले सकते हैं तथा ऑल राउंडर में आप एक से चार ऑलराउंडर ले सकते हैं। 

4. अपनी टीम में 11 प्लेयर्स सुनने के पश्चात उनमें से आपको अपनी टीम का कैप्टन और वाइस कैप्टन बनाना पड़ेगा कैप्टन द्वारा बनाए गए अंक आपके दुगुना होंगी जबकि वाइस कैप्टन द्वारा बनाए गए अंक आपके डेढ़ गुना होंगे इसलिए कैप्टन और वाइस कैप्टन बनाते समय अतिरिक्त ध्यान रखें।

5.lockdown में किक प्ले द्वारा रिवाइंड मैच  चलाए जा रहे  हैं जिससे आप कॉइंस जित  सकते हैं।


वे खिलाडी जिन्होंने अपने मूल देश के खिलाफ किया शानदार प्रदर्शन

Cricplay एप के प्लस पॉइंट

1. प्री प्ले एकमात्र ऐसा fantasy ऐप है जो प्ले स्टोर पर अवेलेबल है।
2. क्योंकि यह ऐप प्ले स्टोर पर अवेलेबल है इसलिए यह फोन की सुरक्षा के लिए किसी भी प्रकार का खतरा नहीं होता है।
3. बाकी फेंटेसी लीग में आपको पैड कांटेस्ट में भाग लेना पड़ता है इसके लिए आपको अपनी जेब से पैसा लगाना पड़ता है जबकि cricplay में आप मेगा कॉन्टेस्ट में बिल्कुल मुफ्त में टीम लेकर पैसा कमा सकते हैं।
4. Cricplay में withdrawal paytm के द्वारा तत्काल मिल जाता है।
5.cricplay ऐप में आप क्रिकेट के लाइव स्कोर, कमेंट्री और  क्रिकेट के लेटेस्ट न्यूज़ को फॉलो कर सकते हैं।
6. क्रीक प्ले में आप  क्रिकेट के रिलेटेड quiz को प्रेडिक्ट  करके भी कमा सकते है।

जिन्हें महज सयोंग ने बना दिया टेस्ट क्रिकेटर


क्विक प्ले के नेगेटिव प्वाइंट

1.क्रीक प्ले में तकरीबन किसी मैच के लिए megha कॉन्टेस्ट में लगभग 70 से 80 हजार टीमें लगती है लेकिन उनमें से केवल 2000 से 3000 लोग ही रियल कैश जित करते हैं अर्थात cricplay  में win प्रतिशत काफी कम होता है।
2. क्रीक प्ले में एक टीम लेने के पश्चात दूसरी टीम लेने के लिए 12 कॉइंस की जरूरत होती है जिसको प्राप्त करने के लिए आपको 12 add देखने पढ़ते है।
3.इसमें जितने होने पर भी रियल कैश के रूप में reward में  बहुत ही कम पैसे मिलते है।
उम्मीद है दोस्तों आपको यह ब्लॉग "cricplay क्या है तथा इससे पैसे कैसे कमाए'' पसंद आया होगा धन्यवाद



एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ