Jio pos lite app तथा "airtel super hero" से रिचार्ज करके पैसे कैसे कमाये।

Jio pos lite app तथा "airtel super hero"  से रिचार्ज करके पैसे कैसे कमाये।


 आज हम इस ब्लॉग में आपको बताएँगे को JIOPOS LITE APP  तथा "एयरटेल सुपर हीरो" फीचर क्या है तथा इनसे घर बैठे पैसे कैसे कमाए ,हाल ही में भारत में कोरोनावायरस के मध्य नजर भारत पूरी तरह से लॉकडाउन  में है इससे आम टेलीकॉम उपभोक्ता को रिचार्ज करवाने में परेशानी होती हैं क्योंकि हर कोई भारत में ऑनलाइन रिचार्ज नहीं करा सकता है इसी के मद्देनजर भारत की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों ने जैसे जिओ ने Jiopos lite app लांच किया है वही एयरटेल ने  एयरटेल थैंक्स app में ही "airtel super hero"नाम से फीचर लांच किया है । जिसके द्वारा रिचार्ज करने पर निश्चित कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।

Cricplay से पैसे कैसे कमाये


ब्लॉग content

1.airtel super hero feature क्या है
2.इसके द्वारा पैसे कैसे कमाये
3.JIOPOS LITE APP क्या है
4.JIOPOS LITE APP द्वारा पैसे कैसे कमाये
5.JIOPOS LITE APP का step wise tutorial 


1.airtel super hero feature क्या है

आप अपने मोबाइल में एयरटेल सुपर हीरो के द्वारा अगर किसी का recharge करते हैं तो आपको 4 प्रतिशत कमीशन प्राप्त होगा, उदाहरण के लिए अगर आप किसी के फोन में 199 का रिचार्ज करते हैं तो आपको ₹8 कमीशन के रूप में प्राप्त होंगे।

2. airtel super hero फ़ीचर से पैसे कैसे कमाये

2.1पहले प्ले स्टोर में जाकर एयरटेल थैंक्स ऐप को को डाउनलोड करना पड़ेगा
2.2 उसके पश्चात एयरटेल थैंक्स ऐप में  earn from home
 का बैनर होगा उस पर क्लिक करे
2.3उस पर  क्लिक करने पर आपको airtel super hero का ऑप्शन मिलेगा उसके द्वारा आप अपने और अपने फैमिली मेंबर के मोबाइल recharge द्वारा पैसे कमा सकते हैं।

Top 5 underrated fantasy app लिस्ट जो देंगे पैसे ही पैसे

3.JIOPOS LITE APP क्या है-

जिओ ने लॉक डाउन के मद्देनजर के मद्देनजर अपने कस्टमर के लिए घर बैठे रिचार्ज करने में प्रॉब्लम ना हो इसके लिए जिओ JIOPOS LITE APP को लॉन्च किया है ।

4.JIOPOS LITE APP द्वारा पैसे कैसे कमाये

इस app के माध्यम से आप अपने तथा किसी अन्य के जिओ नंबर को रिचार्ज कर करके per रिचार्ज पर लगभग 4.16% कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।

5.JIOPOS LITE APP का step wise tutorial 

5.1प्ले स्टोर में जाकर JIOPOS LITE APP सर्च करना है ।तथा इस app को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर देना है।
5.2 app को इनस्टॉल करने के पश्चात खोलने पर कुछ ऐसा इंटरफ़ेस आता है।
5.3JIOPOS LITE APP जो भी परमिशन मांगता है वो दे दे।
5.4 सभी परमिशन देने के बाद आपको अपनी email id व jio सिम no. Submit करके genrate otp पे क्लिक कर देना है।

5.5 otp को सबमिट करने के बाद आपको अपना पूर्ण नाम व लोकेशन का एक्सेस इस app को देना है।

5.6 बधाई! आपने सफलतापूर्वक रजिस्टर कर लिया है अब बस आपको sign in करके अपनी mपिन create कर लेनी है और अपने JIOPOS LITE APP के अकाउंट में पैसे डाल देने है और फिर इस lockdown में लोगो के रिचार्ज करके पैसे कमाओ और दुआएं भी पाओ।

 इस app की  सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें बिना किसी फिजिकल पेपर वर्क  के आप ऑफिशियल जिओ recharger बन कर कमीशन के रूप में पैसे कमा सकते हैं|
उम्मीद है आपको ये ब्लॉग पसंद आया होगा।
 धन्यवाद!!!!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ