Learnvern से किसी भी आईटी कोर्स को फ्री में कैसे करें




Learnvern से किसी भी आईटी कोर्स को फ्री में कैसे करें 


आज के डिजिटल जमाने में आईटी कोर्स एक नया ट्रेंड है , आज के इस ब्लॉग में हम "Learnvern से किसी भी आईटी कोर्स को फ्री में कैसे करें" के बारे में जानेगें।  आईटी कोर्स के दम पर कोई भी अच्छी जॉब ले सकता हैं इंटरनेट पर कई वेबसाइट अवेलेबल है जो आपको आईटी कोर्स करवाती है लेकिन उनमें से ज्यादातर या तो paid होति हैं या content इंग्लिश में होते हैं और  हिंदी  में होते भी हैं तो उनकी क्वालिटी इतनी अच्छी नहीं होती है कि एक begginner को सही तरीके से गाइड कर सके लेकिन आज हम learnvern के बारे में बताएँगे जिससे आप 40 से 50 आईटी कोर्स को फ्री में तथा वीडियो के माध्यम से हिंदी बंगला या इंग्लिश language में कर सकते हैं।



ब्लॉग content

1.आईटी कोर्स क्या है?

2.learnvern पर available आईटी कोर्स लिस्ट

3.learnvern  क्या है?

4.Learnvern  क्यों ख़ास है

5.learnvern पर signup कैसे करे step wise process


1.IT कोर्स क्या है

आईटी की फुलफॉर्म इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी यानि की "सुचना प्रौद्योगिकी" कहा जाता है, जिसमें software application और computer hardware का उपयोग करके information को store, protect, process, करना सिखाया जाता है।

learnvern पर available आईटी कोर्स लिस्ट-


इस लिस्ट में से अगर आप किसी के बारे में फुल कोर्स वो भी हिंदी में करना चाहते है तो कर सकते है।
2.1 c programming
2.2 R programming
2.3 Photoshop
2.4 data science training
2.5 Python in hindi
2.6 core Java
2.7 advance photo
2.8 photo tutorial
2.9 IoT tutorial
2.10 magneto
2.11 ms word
2.12 ms excel
2.13 illustrator
2.14 Android development
2.15 android advance
2.16 JavaScript tutorial
2.17  advance java tutorial
2.18 software tasting
2.19  html5
2.20 ruby programming
2.21 digital marketing
2.22 wordpress tutorial
2.23 digital marketing

इस लिस्ट के अलावा भी learnvern पर कई उपयोगी आईटी कोर्स अवेलेबल है इस लिस्ट में से कोई भी कोर्स अगर आपको हिंदी में करना है तो कर सकते हैं।

mi फ़ोन का लुक कैसे बदले


3.Learnvern क्या है

learnvern एक आईटी कोर्स कराने वाली वेबसाइट और ऐप है जो इंग्लिश के साथ साथ हिंदी और बांग्ला में भी आईटी कोर्स को वीडियोस के माध्यम से करवाती हैं तथा कोर्स कंप्लीट होने पर आपको सर्टिफिकेट दिया जाता है। इस वेबसाइट पर आप कोई भी कोर्स को इन 3 language में free में कर सकते है।

4.Learnvern क्यों खास है-

4.1 learnvern पर आपको सभी कोर्स के अच्छी क्वालिटी में वीडियोस मिलते हैं जिसे समझने में आसानी होती हैं
4.2  इनका हर वीडियो सामान्यतः 15 से 20 मिनट का होता है जिसमें प्रत्येक टॉपिक को आसानी से समझाया जाता है।
4.3इनके प्ले स्टोर में अवेलेबल ऐप से आप किसी भी कोर्स को डाउनलोड कर सकते हैं तथा उसकी वीडियो आपकी इंटरनल स्टोरेज में भी सेव हो जाएंगे आप बाद में यानी कि ऑफलाइन देख सकेंगे।


5.learnvern पर signup कैसे करे step wise process

5.1aapko playstore पे जाकर learnvern search करना है तथा उस app को इनस्टॉल कर दे।

5.2 इस app को खोलने पर कुछ ऐसा इंटरफ़ेस आएगा जिसमे से अगर आप नए यूजर हो to sign up पे क्लिक करे।
https://hindime-jano.blogspot.com/2020/04/blog-post_19.html?m=1


5.3उसके बाद ये app आपको कुछ सामान्य जानकारी मांगेगा जिस देकर sign up कम्पलीट करे।

5.4 इस app का होम सेक्शन कुछ ऐसा दिखेगा जिसमे आप अपना पसंदीदा कोर्स सर्च कर ले या पॉपुलर कैटेगरीज से भी चुन सकते है।

उम्मीद है कि आपको ये ब्लॉग पसंद आया होगा और इस ब्लॉग से lockdown में अपने टाइम का सही तरीके से यूटिलाइज कर पाएंगे।
धन्यवाद!!!
घर बैठे पैसा कमाओ

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. आपका ब्लॉग बहुत अच्छा है, और आप लिखते भी बहुत अच्छा है। मैं गूगल मैं सर्च करके आपके ब्लॉग पर आया फिर मैंने आपका लेख पढ़ा, मुझे बहुत अच्छा लगा। इसके अलावा मैंने और भी कई लेख आपके ब्लॉग के पढ़े है। आप एक अच्छे ब्लॉगर और लेखक है।

    Kashipur Uttarakhand
    Cryptocurrency Kya Hai
    Birds Name in Hindi
    Graphic Designing Course in Hindi
    Hindi

    जवाब देंहटाएं