शुभ शक्ति योजना क्या है, शुभ शक्ति योजना में आवेदन कौन कर सकता है


●शुभ शक्ति योजना क्या है


शुभ शक्ति योजना राजस्थान सरकार की एक योजना है जो 2016 में शुरू हुई थी इसमें बेटियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने का प्रावधान है इसमें एक बेटी के लिए ₹55000 निर्धारित किए हुए हैं और अधिकतम दो बेटियों के लिए इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है अर्थात 110000 रुपए दो बेटियों के लिए प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए जाते हैं।

https://hindime-jano.blogspot.com/2020/04/blog-post_19.html?m=1

इस ब्लॉग में हम जानेंगे की-

●शुभ शक्ति योजना में आवेदन कौन कर सकता है।
●शुभ शक्ति योजना के लिए कौनसे दस्तावेज चाहिए।
●शक्ति योजना का ऑनलाइन आवेदन कैसे करते हैं।

●शुभ शक्ति योजना में आवेदन कौन कर सकता है।


1.इस योजना का लाभ लेने के लिए माता पिता को कम से कम 1 वर्ष से मंडल में पंजीकृत हिताधिकारी के निर्माण में श्रमिक होना आवश्यक है ।

2. शुभ शक्ति योजना के अंतर्गत अधिकतम दो पुत्रियों अथवा महिला हिताधिकारी को ही सहायता राशि दी जायेगी।

3. इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला हिताधिकारी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अविवाहित होना भी आवश्यक है ।

4.महिला हिताधिकारी विवाहित होने की शर्त में उसकी पुत्री की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। 

5.महिला हिताधिकारी या उसकी पुत्री के नाम पर बैंक में खाता होना जरूरी है।

6. अगर हिताधिकारी महिला का अपना घर है तो उसके घर मैं शौचालय होना भी आवश्यक है।

7. इस योजना के तहत मिलने वाली प्रोत्साहन राशि हिताधिकारी के श्रमिक होने के भौतिक सत्यापन के पश्चात ही प्रदान की जाएगी।

8. भौतिक सत्यापन तहसीलदार, विकास अधिकारी, माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक, तथा सहायक अभियंता आदि के द्वारा की जाएगी।

9.इस योजना के तहत आने वाली राशि को महिला 
हिताधिकारी अपने विवेक के अनुसार शिक्षा प्राप्त करने में ,प्रशिक्षण शिक्षण सीखने में ,कौशल विकसित करने में या विवाह हेतु इस राशि का उपयोग कर सकती है।

10.इस योजना के लिए आवेदन करते समय आपके सभी दस्तावेज ओरिजिनल होने आवश्यक है।


●आवश्यक दस्तावेज-

1.आधार कार्ड की फोटो कॉपी 
2.भामाशाह कार्ड की फोटो कॉपी
3.आयु प्रमाण पत्र 
4.आय प्रमाण पत्र
5.बीपीएल कार्ड की फोटो कॉपी
6.बैंक डायरी की फोटोकॉपी 
7.मूल निवास प्रमाण पत्र 
8.जाति निवास प्रमाण पत्र
9.पासपोर्ट साइज फोटो आदि।


●शुभ शक्ति योजना के लिए आवेदन-


इस योजना के लिए आप आवेदन नीचे दिए गए लिंक पर जाकर कर सकते हैं। 

◆आपके सामने श्रम विभाग राजस्थान की साइट खुल जाएगी।
◆ साइट पर योजनाओं के लिए फॉर्म टैब पर क्लिक करके आप शुभ शक्ति योजना के लिए फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
◆फॉर्म में आवश्यक जानकारियां भरकर साथ में सभी दस्तावेज attach करके आपके नजदीकी स्थानीय श्रम  कार्यालय में जाकर जमा करवा दें।उम्मीद करता हु की आपको हमारी ये पोस्ट पसंद  आयी होगी।



अगर आप हमारी नई पोस्ट के बारे में ई-मेल के माध्यम से जानकारी पाना चाहते हैं तो  follow by e-mail मैं अपनी ईमेल आईडी देकर subscribe पर क्लिक कर दे और अपने मेल बॉक्स में में ऐक मेल आएगी जीसके द्वारा अपनी मेल आईडी को वेरीफाई कर दे उसके बाद आपको उसके बाद आपको हमारे नवीनतम पोस्ट के बारे में mail के द्वारा सीधी जानकारी मिल जाएगी। धन्यवाद

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ