Laptop / pc / computer में night mode/ dark theme kaise enable kare | how to enable night mode in laptop

नमस्कार दोस्तों , स्वागत है आपका हमारे एक और नहीं पोस्ट में आज हम आपको  " laptop/computer/pc  me night mode kaise enable kare" के बारे में बताएंगे।

सामान्यत हम अपने smartphone पर night mode को ही perfer करते है लेकिन ज्यादातर लोग अपने फ़ोन से भी ज्यादा pc पर busy रहते है उनके लिए pc में भी night mode प्रयोग करना अति आवश्यक बन जाता है।

Facebook से paisa kaise kamaye 🤔🤔🤔


★Night mode / dark मोड क्यों use करना चाहिए


सामान्यतः हमारे pc का  बैकग्राउंड कलर white होता हैं जिस पर टेक्स्ट ब्लैक कलर में शो होता हैं , white कलर से निकलने वाली हानिकारक blue rays हमारी आँखों के लिए घातक प्रभाव डालती है और आपके pc की बैटरी भी ज्यादा consume होती है इसलिए night mode या dark मोड का use करने से आपकी आँखों के लिए तो लाभदायक होगा ही साथ में आपके pc की बैटरी भी ज्यादा चलेगी ।


★ Laptop / pc / computer में  night mode/ dark theme कैसे लगाये?


अगर आपके laptop या computer भी windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर है तो आप बड़ी ही आसानी से dark mode लगा सकते हो ।

Laptop / pc / computer में  night mode/ dark theme

1. अपने pc के home screen पर आ जाये और mouse से right click करे , right click करने पर bottom में personalaization का option होगा उसपे क्लिक करे।

Laptop / pc / computer में  night mode/ dark theme

2. आपके सामने नयी window खुल जाएगी फिर आपको अपने home screen के background wallpaper को black वालपेपर से replace कर देना है , यहाँ पर आपको right side में high contrest setting name से option मिलेगा उस पर click कर दे ।

Laptop / pc / computer में  night mode/ dark theme

3. अब आपके सामने नयी window खुल जाएगी , background कलर के ऑप्शन दिया हुआ है उसके सामने black colour choose कर दे
Text कलर white choose करे
और यदि आप hyperlink या deactive text का भी colour choose करना चाहो तो कर सकते है।
इस theme को save करके apply कर दे फिर आपके pc की भी थीम डार्क हो जायेगी ।

Xender se file computer me kaise भेजे 🤔

BONUS TIP-


★LAPTOP ME SCREENSHOT KAISE LE ---- 


अगर आप अपने विंडोज 10 में स्क्रीनशॉट लेना चाहते है तो 3 तरह से ले सकते है
1. Window+ prt sc key को एक साथ press करने पर screenshot आ जायेगा screeshot को देखने के लिए my pc में पिक्चर्स name के फोल्डर में सेव हो जायेगा।
2 snipping tool से -- अपने laptop में search बार में
  "  snipping tool " search kare
Snipping tool को open करे ,new पे click कर के जितनी screen का screenshot लेना चाहते हो उसे कर्सर से select कर दे ।
3 . Paint से --  prt sc को press करके जितनी स्क्रीन का स्क्रीनशॉट लेना है उसे सेलेक्ट कर दे कर पेंट को ओपन करके paste कर दे ।

भारत की शान navic कैसे काम करता है 😎😎

उम्मीद करता हु की " laptop me night mode kaise enable kare" पर ये post पसंद आयी होगी
 धन्यवाद✍️✍️✍️



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ